Great thoughts!
बीत गया वो साल गया
देखो फिर नया साल आया है
फिर सर्दियों के महीनों में
हर्ष और उल्लास आया है
कुछ साथी संग के छूट गए
कुछ अपने थे जो रूठ गए
कुछ अनजाने थे वो जुड़ गए
यूं ही खट्टे मीठे अनुभव लाया है
बीत गया वो साल गया
देखो फिर नया साल आया है,
हर तरफ उत्साह , धूम मची है
पुराने पलो की याद छिडी है
नए उमंगों संग, नए सपने ये लाया है
बीत गया वो साल गया
देखो फिर नया साल आया है
तू भूल मत पिछला अपना
क्या सीखा तूने, क्या पाया है
वो अनमोल रत्न तेरे अनुभव
तेरे भाग्य के कुछ अनकहे संकल्प
नए अनुभव के साथ ये फिर
नया साल आया है
बीत गया वो साल नया
देखो फिर नया साल आया है
गिर कर उठना ,उठ कर गिरना
तू चलते चलना राही निडर
जीवन तो निरंतर चलना है
रुक कर…
View original post 50 more words