जीवित है
कुछ करना है कर जा
न तुच्छ बन
न तुच्छ समझ किसी को
मृत्यु की न ख़्वाहिश कर
जी, और जी जा
वक़्त है अभी तो
दुआ कर
कल की ज़िन्दगी बन जा
बेहतर समाज की कल्पना कर
उसे हकीकत कर जा
तरसेगा हर लम्हे को
जो है बिताया
जब नहीं रहेगा कुछ खोने को
जब नहीं रहेगा कुछ पाने को
एक अहसान कर
खुद पर, मुझ पर
इंसान बन
इंसानियत सिखा जा
जाने से पहले अपने पीछे
कुछ नम पलकें और
चार मज़बूत कंधे बुन जा
न व्यर्थ कर खुद को
ज़िन्दगी के अर्थ को
दुनिया जो कहानी पढ़े तेरी
ऐसा इतिहास बदल कि
खुद इतिहास बन जा ॥
बुद्धिमत्ता। धन्यवाद
LikeLiked by 1 person
Beautifully penned
Stay wealthy healthy safe and happy
LikeLiked by 2 people
Thank you for the appreciation and your wishes!
LikeLiked by 1 person
🙏
LikeLiked by 1 person