
एक रिश्ता है, बड़ा ही प्यारा
पिता-पुत्री का रिश्ता है न्यारा।
मेरे पापा सब से न्यारे है,
मेरे पापा सब से प्यारे है।
बेटी के लिए पूरी दुनिया होते है उसके पापा,
पापा के लिए राजकुमारी होती है उनकी बेटी।
बेटी पर प्रेम का झरना बरसाते है पापा,
बेटी पर देखभाल का झरना बरसाते है पापा।
पापा बेटी के जीवन का प्रकाश होते है,
मेरे पापा भी अंधेरे में हौसला देते है।
कोमल दिल है, मेरे पापा का,
निश्छल मन है, मेरे पापा का।
हंसते-हंसाते है मेरे पापा,
खिलखिलाते है मेरे पापा।
हर पल मेरे आगे बढ़ने की कामना करते है मेरे पापा,
हर पल मेरे जीवन के लिए मंगल कामना करते है मेरे पापा।
पापा के कलेजे का टुकड़ा होती है बेटी,
पापा की लाडली होती है बेटी।
बेटी के चेहरे की मुस्कान होते है पापा,
बेटी के चेहरे की रौनक होते है पापा।
आज मेरे पापा का जन्मदिन…
View original post 12 more words
Thanks a lot for sharing my poem..😊😊
LikeLiked by 1 person
Most welcome!
LikeLike
पिता के प्रति अपने प्रेम की सुन्दर अभिव्यक्ति है 👌🏼👌🏼😊
LikeLiked by 2 people
Thank you
LikeLiked by 1 person