GITA WISDOM #49
यत्तु प्रत्युपकारार्थं फलमुद्दिश्य वा पुनः।
दीयते च परिक्लिष्टं तद्दानं राजसं स्मृतम्॥
With expectations of return and ulterior motives, charity is practised by the demonic kind of people with mental agony. (17.21)
किन्तु जो दान क्लेशपूर्वक (जैसे प्रायः वर्तमान समय के चन्दे-चिट्ठे आदि में धन दिया जाता है।) तथा प्रत्युपकार के प्रयोजन से अथवा फल को दृष्टि में (अर्थात् मान बड़ाई, प्रतिष्ठा और स्वर्गादि की प्राप्ति के लिए अथवा रोगादि की निवृत्ति के लिए।) रखकर फिर दिया जाता है, वह दान राजस कहा गया है ॥21॥
With expectations of return and ulterior motives, charity is practised by the demonic kind of people with mental agony. (17.21)
Have a great weekend!
Yes this is true!
LikeLiked by 1 person
Thank you!
LikeLike